top of page

मशवरा।

akashaman601

उलझन का ये आलम है,

के कोई सुलझा सकता नही

मशवरे देता हूं, मशवरे पाता हूं,

मशवरों का इलाज कोई जानता नही।

कुछ खास लोगों से मशवरा किया,

और अपने अहम को जला भी दिया।

फिर अक्ल आई,

के मशवरे तो अहम की पैदाइश होते हैं।

अहम की कलम तो जुबां होती है,

मशवरे इसी स्याही से लिखे जाते हैं।

और उलझन सुलझाने गए थे, खुद ही उलझ गए,

बाकी, मशवरो का इलाज कोई जानता नही।

4 views0 comments

Recent Posts

See All

माँ

माँ का दिल जब रोता है, धरती भी साथ में रोती है। माँ जब गुस्से में होती है, तो हल्का सा रो देती है। उस घर में खुशहाली है, जीस घर में माँ...

ढ़लान

नहीं हुआ हूँ ख़त्म अभी, ये तो बस एक ढ़लान है। था अकेला चट्टान सा, अब जूझ रहा हूँ ,शाखों से मैं। कुछ टूट जाऊँगा अभी, होगा, कुछ बोझ हल्का फिर...

फना

क्या खूब लिखा हमने, क्या खूब किया तुमने। पूरी दुनिया खफा करदी, पीछे सपने के एक, पूरी जिंदगी फना करदी। - व्योम

Comments


bottom of page