वो बरसती रही, सारी रात,
मैं जलता रहा, सारी रात,
बारिश.....
वो महकती रही, सारी रात,
मैं बैठा रहा सारी रात,
मिट्टी....
वो गरजती रही, सारी रात,
मैं सुनता रहा, सारी रात,
घटा.......
वो गाती रही, सारी रात,
मैं मदहोश रहा,सारी रात,
बूंद..........
वो नाचती रही, सारी रात,
मैं देखता रहा, सारी रात,
हवा.......
वो लचकती रही, सारी रात,
मैं संभालता रहा, सारी रात,
लता.........
वो घूमती रही, सारी रात,
मैं छेड़ता रहा, सारी रात,
कूची........
वो बरसती रही सारी रात,
मैं जलता रहा सारी रात।
-व्योम.
Comments