top of page

बारिश.

वो बरसती रही, सारी रात,

मैं जलता रहा, सारी रात,

बारिश.....

वो महकती रही, सारी रात,

मैं बैठा रहा सारी रात,

मिट्टी....

वो गरजती रही, सारी रात,

मैं सुनता रहा, सारी रात,

घटा.......

वो गाती रही, सारी रात,

मैं मदहोश रहा,सारी रात,

बूंद..........

वो नाचती रही, सारी रात,

मैं देखता रहा, सारी रात,

हवा.......

वो लचकती रही, सारी रात,

मैं संभालता रहा, सारी रात,

लता.........

वो घूमती रही, सारी रात,

मैं छेड़ता रहा, सारी रात,

कूची........

वो बरसती रही सारी रात,

मैं जलता रहा सारी रात।

-व्योम.

Recent Posts

See All
माँ

माँ का दिल जब रोता है, धरती भी साथ में रोती है। माँ जब गुस्से में होती है, तो हल्का सा रो देती है। उस घर में खुशहाली है, जीस घर में माँ...

 
 
 
मशवरा।

उलझन का ये आलम है, के कोई सुलझा सकता नही मशवरे देता हूं, मशवरे पाता हूं, मशवरों का इलाज कोई जानता नही। कुछ खास लोगों से मशवरा किया, और...

 
 
 
ढ़लान

नहीं हुआ हूँ ख़त्म अभी, ये तो बस एक ढ़लान है। था अकेला चट्टान सा, अब जूझ रहा हूँ ,शाखों से मैं। कुछ टूट जाऊँगा अभी, होगा, कुछ बोझ हल्का फिर...

 
 
 

Comments


bottom of page